★ भैंस के लोन को लेकर गई थी महिला इलाहाबाद बैंक की मुख्य शाखा में
★ कोतवाली में दी महिला ने तहरीर, सीओ के यहां भी पहुंची शिकायत करने
कोंच/जालौन।आज उस वक्त इलाहाबाद बैंक की जवाहर नगर स्थित मुख्य शाखा में बबाल हो गया जब लोन लेने गई एक महिला ने बैंक मैनेजर से लोन का पैसा निकालने की मांग की और बैंक के शाखा प्रबंधक ने महिला को वेश्या कह डाला। महिला ने वहां हंगामा खड़ा कर दिया और यूपी 100 को फोन लगा दिया।
महिला का आरोप है कि शाखा प्रबंधक ने उससे पांच हजार रुपये बतौर सुविधा शुल्क मांगे और जब उसने देने से इंकार कर दिया तो शाखा प्रबंधक हत्थे से उखड़ गये और बोले कि वह तो अनैतिक कार्य करके ही इतना कमा लेती होगी कि उसे लोन की क्या जरूरत है। महिला ने कोतवाली में अपने साथ घटी घटना की तहरीर दे दी है, उसने सीओ के यहां भी शिकायत की है। इधर, शाखा प्रबंधक ने सभी आरोपों को निराधार बताया है।
बुधवार को दोपहर तकरीबन बारह बजे के आसपास का बाकिया है, कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम वरोदा कलां की रहने बाली महिला ज्योति सविता पत्नी जगदीशप्रसाद इलाहाबाद बैंक की मुख्य शाखा में गई हुई थी। महिला की अगर मानें तो उसका भैंस का लोन पास हुआ था और इसी सिलसिले में वह बैंक शाखा गई थी। जब उसने बैंक के शाखा प्रबंधक एसके सिंह से इस बाबत बात की तो प्रबंधक ने बतौर सुविधा शुल्क उससे पांच हजार रुपये मांगे। महिला ने पैसा देने से इंकार किया तो प्रबंधक भड़क गये और महिला को खरी खोटी सुनाने लगे।
बकौल महिला, बैंक शाखा प्रबंधक ने उससे कहा कि उसे लोन की क्या आवश्यकता है, वह तो अनैतिक कार्य करके ही बहुत पैसा कमा लेती है। महिला का यह सुनना था कि वह भी प्रबंधक पर उखड़ गई और जमकर हंगामा काटा। बाद में उसने यूपी 100 को भी फोन लगाया और गाड़ी में बैठ कर कोतवाली पहुंची जहां उसने शाखा प्रबंधक के खिलाफ तहरीर दे दी है। सागर चौकी इंचार्ज घनश्याम सिंह मामले की जांच करने बैंक शाखा भी गये थे। इसी जांच के दौरान कवरेज के लिये पहुंचे पत्रकारों से भी बैंक शाखा प्रबंधक ने अभद्रता की जिसके विरोध में उपजा ने सीओ को बैंक मैनेजर के खिलाफ ज्ञापन दिया है। इधर, अपने मामले में लीपापोती होते देख महिला ने सीओ नवीनकुमार नायक से भी आपबीती सुनाई और न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। (रिपोर्ट @ पी.डी. रिछारिया)