कबरई/महोबा : कबरई कस्बे में नगर पंचायत द्वारा 15 लाख से अधिक लागत के नाला निर्माण में गुणवत्ता की भारी अनदेखी की शिकायत पर पहुंचे अपर जिलाधिकारी ने बारीकी से निरीक्षण कर नगर पंचायत के अवर अभियन्ता को जमकर फटकार लगाई। बोले जनता का पैसा है इसका बंदरबांट किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही किया जायेगा। काम मानक के अनुरूप न हुआ तो ठेकेदार को भुगतान नही किया जायेगा। जिम्मेदार कर्मचारियों के पेंच कस उन्होने साथ में मौजूद एक्सियन पीडब्ल्यूडी से निर्माण सामग्री की गुणवत्ता की जांच कराने का निर्देश दिया।
गौरतलब है कि कस्बे के सागर कानपरु राष्टीय राजमार्ग के किनारे टाउन एरिया द्वारा लगभग 15 लाख की लागत से नाले का निर्माण कराया जा रहा है। टाउन ऐरिया चेयरमैन व अवर अभियन्ता की सांठ गांठ के चलते इसमें बेहद घटिया सामग्री का उपयोग किये जाने की खबरे लगातार जिले के अधिकारियों को मिल रही थी। इस पर संज्ञान ले एडीएम आनन्द कुमार ने मंगलवार को मौके पर पहुंच नाला निर्माण में प्रयोग की जा रही निर्माण सामग्री का अवलोकन किया। बेहद घटिया सामग्री का उपयोग किया जाना देख उन्होने टाउन एरिया के अवर अभियन्ता श्रीकृष्ण को जमकर लताडा।
बोले कि जनता का पैसा हैं इसकी एक एक पाई का सदुपयोग होना चाहिये। किसी भी प्रकार की धांधली की गई तो जिम्मेदार लोगां को बख्शा नही जायेगा। मौके पर मौजूद ठेकेदार को भी अपर जिलाधिकारी ने तीखे लहजे में हिदायत दी कि बंदरबांट के चलते गुणवत्ता हीन काम किया गया तो भुगतान पाने को तरस जाओगे। अपर जिलाधिकारी का यह तेवर देख टाउन ऐरिया के कर्मचारी व ठेकेदार पसीने से तर बतर हो गये। अपर जिलाधिकारी ने साथ मौजूद अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग के जरिये मसाले के सैम्पिल एकत्र करा उन्हें निर्माण में प्रयोग की जा रही सम्पूर्ण सामग्री की गुणवत्ता की जांच कर शीघ्र रिपोर्ट देने की हिदायत दी