★ बजरंग दल के एक दर्जन से अधिक लोगों ने दिया मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन
जालौन । मंदिर की जमीन पर मदरसा खोले जाने के प्रस्ताव पर रोक लगाए जाने के लिए बजरंग दल जिला संयोजक के नेतृत्व में एक दर्जन से अधिक लोगों ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपते हुए मंदिर की जमीन पर मदरसा खोले जाने पर रोक लगाए जाने की मांग की।
बजरंग दल के जिला संयोजक मनुराज तिवारी के नेतृत्व में शिवम, अक्षय द्विवेदी, अभिषेक पुरवार, संजीव पुरवार, तरूण पुरवार, राहुल आदि सहित तकरीबन एक दर्जन से अधिक लोगों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम सौजन्य कुमार विकास को सोंपते हुए बताया कि नगर के मोहल्ला पुरानी नझाई में श्रीरामजानकी मंदिर के सम्मिलत भाग में एक प्लॉट स्थित है। इसी स्थल पर मंदिर के पूर्व पुजारी गोसाईं महाराज संत अयोध्या छावनी की समाधिक भी बनी हुई है। पूर्व में 4 जून 2008 को जिलाधिकारी के आदेशानुसार उक्त स्थल को नजूल भूमि के तौर पर दर्ज करा दिया गया था। जिसके विरूद्ध न्यायालय में वाद भी विचाराधीन है। वर्तमान में उक्त स्थल पर स्टे लगा हुआ है। इसके बाद भी प्रशासन ने 25 मई 2017 को उक्त स्थल पर नापजोख कराकर जेसीबी मशीन से खुदाई चालू करा दी है। जब खुदाई के संबंध में पूछतांछ की गई तो पता चला कि उक्त स्थल पर मदरसा खोले जाने का प्रस्ताव आ चुका है एवं शीघ्र ही उक्त स्थल पर मदरसा खोला जाएगा। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि उक्त स्थल मंदिर की पुरानी संपत्ति है। ऐसे में उक्त स्थल पर मदरसा खोला जाना न्यायोचित नहीं है। पूर्व सरकार द्वारा उक्त स्थल पर मदरसा खोले जाने का निर्णय एक वर्ग विशेष को संतुष्ट करने के लिए लिया गया था। जो कि संवैधानिक रूप से भी गलत है। ऐसे में मदरसा खोले जाने का प्रस्ताव वापस लिया जाना न्यायहित में आवश्यक है।