🔸श्रीरामलीला समिति ने प्रभारी निरीक्षक को किया सम्मानित
कोच (विवेक द्विवेदी) गाँव व क्षेत्र मे अच्छा सुन्दर धार्मिक वातावरण रहे घरो मे संस्कार पडे इस उद्देश्य से विकासखण्ड नदीगाव के ग्राम खैरावर मे उच्चकोटि और आदर्श कलाकारो द्वारा श्रीराम की लीला का कुशल मंचन किया जा रहा है जिसमे न केवल गाँव के दर्शक ही पहुँच रहे है वल्कि आसपास के क्षेत्र के दर्शक भी बडी संख्या मे पहुँच रहे श्रीराम की लीला शाँतिमय वातावरण मे सकुशल सम्पन्न हो इसके लिये श्रीरामलीला समिति ने अपने थाना क्षेत्र के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया और राष्ट्रीय आंचलिक पत्रकार वैलफेयर ऐसोसिएशन जनपद जालौन के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश उदैनिया को मुख्य वक्ता के रूप मे आमंत्रित किया मुख्य अतिथि प्रभारी निरीक्षक थाना रेढर अनिल कुमार ने दर्शक जनो और समिति के पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि श्रीराम का जीवन मानवता का पाठ पढाता है उन्होने अपने जीवन की शैली से बताया कि कोई व्यक्ति छोटा बडा ऊच नीच नही होता सभी मानव है उनके साथ मानवीयता का व्यवहार किया जाना चाहिये उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिये उन्होने अन्ना प्रथा शाँति व्यवस्था आपसी सहयोग पर भी विचार दिये मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश उदैनिया ने कहा भगवान श्रीराम मर्यादा पुरुषोत्तम कहलाते है उन्होने हर कदम पर मर्यादा का पाठ पढाया है उनका जीवन आदर्श रहा है हम सभी को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिये उदवोधन के पूर्व अतिथियो ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम अनुज लखन माता जानकी की आरती उतारकर उनका आशीष लिया तदुपरान्त ग्राम प्रधान सुबोध कुमार समाधिया पूर्व प्रधान वलवन्त सिंह कुशवाहा युवा समाजसेवी नितिन कुशवाहा आदि ने आये हुये अतिथियो का माल्यार्पण कर स्वागत किया सुन्दर संचालन किया डा अशेन्र्द राव ने इस मौके पर सब इस्पेक्टर दौलतराम शाक्य काँस्टेविल कपिल कुमार ब्रजेन्द्र पाल चालक कल्याण सिंह राजपूत आर के कुशवाहा राजकुमार दोहरे आदि के साथ सैकडो की संख्या मे महिला पुरूष व बच्चे उपस्थित रहे!
इन कलाकारों द्वारा किया जा रहा लीला का कुशल मंचन –
कोच – विकासखण्ड नदीगाव के ग्राम खैरावर मे इन प्रख्यात कलाकारो द्वारा किया जा रहा श्रीराम की लीला का कुशल मंचन श्रीराम की भूमिका मे रामविहारी बुधौलिया लखन की भूमिका मे अंकित द्विवेदी कानपुर सीता की भूमिका मे ब्रजेश शर्मा देवगाव हनुमान की भूमिका मे क्रष्णकुमार उर्फ मीनू रावण की भूमिका मे रामपाल सिंह विश्वकर्मा मेघनाद की भूमिका मुलायम सिंह सुग्रीव की भूमिका मे राजाबाबू हास्य कलाकार की भूमिका मे अवधेश कुमार लला दशरथ की भूमिका मे ठा गोविन्द सिंह मदनेपुर अन्य पात्रो की भूमिका मे है कमलेश कुशवाहा अरविंद वाथम करिश्मा सलाऊद्दीन खा शिवानी रजिया आदि उपरोक्त रंगमंचीय कलाकारो के द्वारा श्रीराम की लीला का आदर्श व कुशल मंचन किया जा रहा है।
Thanks
LikeLike