​विश्व धरोहर सप्ताह का हुआ धूमधाम से हुआ शुभारंभ…

कालपी ( जालौन) : भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण लखनऊ मंडल के तत्वाधान मे चौरासी गुम्बद कालपी के परिसर मे विश्व घरोहर सप्ताह का उदघाटन धूमधाम पूर्वक आयोजित किया गया।

उदघाटन समारोह की मुख्य अतिथि एवं कानपुर विश्व विधालय की वरिष्ठ प्रवक्ता डा.सचिता घोष शर्मा ने कहा कि हमारे देश की सम्यता ,संस्कृति एवं इतिहासिक  घरोहरो को उसी प्रकार संरक्षण प्रदान करें जिस प्रकार हम लोग धन-दौलत एवं आभूषणों की हिफाजत करते है।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये भारतीय पुरातत्व विद एन .पाठक ने अपने सम्बोधन मे कहा कि अमर हम सभी लोग एतिहासिक इमारतों के संरक्षण एवं विकास के लिये प्रचारित प्रसारित करें तो उस क्षेत्र की अर्थव्यवस्था मे सुधार होगा और खुशहाली आयेगी।समारोह मे डिप्टी SP सुबोध गौतम,  अयोध्या प्रसाद, राजेन्द्र पुरवार, रामप्रकाश जय खत्री अशोक ,पुरवार प्रसाद गुप्त, वृजेन्द्र निगम ,सयूम अहमद, नुजहत जहां, ए.ए.हाशमी तारिक अनवर आदि ने अपने.अपने सम्बोधन मे एतिहासिक धरोहरो के संरक्षण की महत्ता पर प्रकाश डाला।इस मोके ज्ञानवर्धन हेतु निवन्ध एवं चित्रकला प्रतियोगिता मे आर्य कन्या इंटर कालेज की छात्रा निशा आफरीन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।आर्य कन्या की प्रिंसपल नुजहत जहां तथा रागिनी पुरवार नें आभार व्यक्त किया।चौरासी गुम्बद मे आयोजित किये भारी संख्या मे छात्र छात्राएं, इतिहासकार एवं क्षेत्रीय नागरिक उमड़ पडे़। विश्व घरोहर सप्ताह समारोह मे इतिहासकार ए.आर. सिद्दीकी की रचित पुस्तिका आसारे कदीमा (उर्दू)लोकार्पण किया गया।वृर्जेन्द्र निगम डा.निधि वर्मा,डा.निकिता चंद्रा आर्य कन्या इंटर कालेज की प्रिंसिपल नुजहत जहां, रविकुमार,डा.ए.आर.सिद्दीकी मनोज वर्मा,दीपक कुमार के.के.रेडडी ,श्रृवण कुमार दिवाकर सिंह डी.पी.यादव,ए.ए. हाशमी ,सलीम अंसारी, डा.जयश्री पुरवार,रामप्रकाश पुरवार,प्राचार्य डा.एम सिंह, बद्री आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Leave a comment