​अवैध शराब के साथ आरापी महोबकंठ पुलिस की गिरफ्त में …


(महोबा ब्यूरो : सन्दीप गुप्ता)

महोबा,खबर आपकी। महोबकंठ पुलिस के द्वार अवैध शराब पर लगाम कसने के लिए इन दिनों अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक अनीस अहमद अंसारी के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान में पुलिस मप्र से निर्मित शराब के साथ शराब की तस्करी में लगे युवक को रंगे हाथो पकड़ते हुए आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जेल भेजा है। पुलिस की कार्रवाई से अवैध शराब के कारोबार में लगे माफियाओं के होश उड़ गये है। थानाध्यक्ष उमापति मिश्रा ने अवैध शराब को पूरी तरह से ठप्प कराने का दावा किया है।

गौरतलब है कि जिलें भर में लंबे समय से शराब माफिया सक्रिय है। जिलें की सीमा का लाभ उठाकर माफिया सीमावर्ती गांवो में मप्र की निर्मित शराब खपा रहे है। आबकारी विभाग इन शराब तस्करों के खिलाफ कोई ठोस कार्यवाई नही कर पा रही है। जिससे जिलें में अवैध शराब के गोरखधंधे ने कारोबार का रूप ले लिया है। महोबकंठ से लेकर अनजर थाना क्षेत्र के गांवो में इस गोरखधंधे ने अपनी जड़े फैला रखी  है। एसपी अनीस अहमद अंसारी के निर्देश पर महोकबंठ थानाध्यक्ष उमापति मिश्रा ने इन दिनों अवैध शराब को लेकर अभियान चलाया है। थानाध्यक्ष द्वारा चलाये गये अभियान में पुलिस ने जय पाल पुत्र अवध बिहारी को 30 क्वार्टर अवैध शराब के साथ पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियमके तहत अभियोग दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस द्वारा पैदल मार्च किया जा रहा है। इसके साथ ही वाहन चैकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है। उन्होनें दावा किया है कि अवैध शराब को बंद कराया जायेगा। थाना पुलिस की सख्ती से अपराधियों के हौसला पस्त हो गये है।

Leave a comment